महाराजा खेतसिंह ने मुगल शासकों को परास्त कर गौरवशाली इतिहास रचा : राज्यमंत्री धाकड़

शिवपुरी। जिला मुख्यालय शिवपुरी पर महाराजा खेतसिंह खंगार की जयंती धूमधाम से मनाई गई। खंगार क्षत्रिय समाज द्वारा मानस भवन शिवपुरी में मंगलवार को आयोजित समारोह में पीडब्ल्युडी राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ ने महाराजा खेतसिंह खंगार के जीवन पर संक्षिप्त बात रखी। उन्होंने कहा कि महाराजा खेतसिंह ने मुगल शासकों को परास्त किया। उन्होंने गौरवशाली इतिहास रचा है। आज भी खंगार क्षत्रिय समाज के लोग जो वचन दे दें, फिर कभी पीछे नहीं हटते।
राज्यमंत्री धाकड़ ने कहा कि समाज के हर परिवार अपने बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दें। मामा शिवराज सिंह उच्च शिक्षा के लिए सारा खर्च उठा रहे हैं। खासतौर पर बेटियों की शिक्षा को महत्व जरूर देंगे। उन्होंने कहा कि समाज के लिए वह हर संभव मदद के लिए तैयार हैं। वहीं पाठ्य पुस्तक निगम के उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त) प्रहलाद भारती ने महाराजा खेतसिंह के गौरवशाली इतिहास के बारे में बताया।
नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा ने कहा कि महाराजा खेतसिंह खंगार की मूर्ति स्थापित करने के लिए अपनी तरफ से पूरा सहयोग करेंगी। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभावान छात्र-छात्राओं द्वारा सम्मानित किया गया। खासतौर पर मुहिम चलाकर पांच गांवों में पूर्ण शराबबंदी कराने वाली टीम को सम्मानित किया गया। इसके बाद शहर में भव्य चल समारोह निकाला गया।