गोवा की ​GF का शिवपुरी में हाईवोल्टेंज ड्रामा, BF से फाईट हो गई इ​सलिए शराब पीकर मचाया उत्पाद, FACEBOOK के जरिए हुई थी दोस्ती

शिवपुरी। खबर शहर के फिजीकल थाना क्षेत्र के सिद्धेश्वर मेला ग्राउण्ड के पास से आ रही है। जहां शराब के नशे में धुत्त एक युवती ने जमकर हंगामा किया है। युवती बालिग है और वह अपने आप को गोआ से बता रही है। शिवपुरी में वह अपने बीएफ से मिलने आई थी। जिसे बीएफ ने एक मकान में किराए का कमरा लेकर रखा था। इस मामले में पुलिस ने युवती के बीएफ को बुलाया। उसके बाद उसे समझाकर उसे तत्काल बापिस छोडने की कहा।

दरअसल सुबह सिद्धेश्वर मेला ग्राउण्ड के पास स्थानीय लोगों को एक युवती नशे की हालात में मिली। जिसपर स्थानीय लोगों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और युवती से उसका नाम पूछा तो युवती ने अपना नाम नैना चौधरी बताया। युवती ने बताया कि वह 24 साल की है और गोआ की रहने बाली है। और यहां ईवेंट करने आई है।

पुलिस से पूछताछ में युवती ने बताया कि वह गोआ की रहने बाली है। उसकी फेसबुक के जरिए शिवपुरी के युवक चिराग गुप्ता से दोस्ती हो गई थी। जिसके चलते वह शिवपुरी में आ गई। जहां युवती को युवक ने फिजीकल थाना क्षेत्र में काली माता मंदिर के पास किराए के मकान में रखा। उसके बाद युवती ने बताया कि उसकी उसके बीएफ से लडाई हो गई। जिसके चलते उसने शराब पी ली। शराब के नशे में धुत्त युवती ने जमकर हंगामा किया।

उसके बाद पुलिस उसे देहात थाना क्षेत्र के काली माई मंदिर के पास लेकर गई। जहां जाकर युवती ने बताया कि वह फिजीकल थाना क्षेत्र के काली माई मंदिर के पास रहती है। जिसपर पुलिस ने उसकी बीएफ चिराग गुप्ता निवासी पुरानी शिवपुरी को बुलाया। जहां पुलिस ने युवक से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह ईवेंट करती है। इसी के चलते वह शिवपुरी आई थी। इस मामले में पुलिस ने युवक से पूछताछ कर युवती को तत्काल गोवा रवाना करने की कहकर सुपुर्द कर दिया।

इनका कहना है।
यह युवती गोवा से शिवपुरी आ गई है। हमने इससे पूछताछ की तो उसने बताया कि अपने दोस्त से मिलने आई थी। शराब अधिक पीने की बजह से उसने हंगामा किया था। उसके बीएफ को बुलाकर हमने उसे समझाकर बापिस भेज दिया है।
कृपाल सिंह राठौड,थाना प्रभारी फिजीकल

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *