परिवार नाती का इलाज कराने ग्वालियर गया था,चोरों ने 10 लाख की चोरी की घटना को अंजाम दे डाला

पोहरी। खबर जिले के पोहरी कस्बे के कटरा मोहल्ले से आ रही है। जहां बीती रात्रि एक परिवार अपने बच्चे का इलाज कराने गया हुआ था। चोरो ने घर को साफ करते हुए लगभग 8 से 10 लाख रूपए कीमत का सामान चोरी कर लिया। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को बुलाकर वहां से फिंगर लिए। पुलिस अब चोरों की तलाश में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार कटारा मोहल्ला में रहने वाले शासकीय कर्मचारी रवि शंकर शर्मा अपने नाती का इलाज कराने परिवार सहित पिछले 2 दिनों से ग्वालियर गए हुए थे। तभी बीती रात मौका पाकर चोर उनके घर में घुस गए और जिस कमरे में अलमारी रखी हुई थी उसका ताला तोड़कर चोर अलमारी में रखे आठ लाख के सोने चांदी के जेवरात सहित चालीस हजार रुपए नकदी चोरी कर ले गए हैं।
इसके साथ ही चोरों ने पड़ोस में ही रहने वाले गणेश राम गुप्ता के घर को भी निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया है यहां से भी करीब अस्सी हजार रुपए के सोने चांदी के जेवरात चुरा कर ले गए हैं।
पोहरी कस्बे में हुई इस बड़ी चोरी की वारदात की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट व डॉग स्क्वायड की टीम के साथ जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पोहरी थाना प्रभारी टीआई बलविंदर सिंह ढिल्लन ने बताया कि चोरी का केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस जल्दी इस चोरी की वारदात का खुलासा कर देगी।
बताया गया है कि चोरों ने इस बारदात को इस तरह से अंजाम दिया कि पहले पडौसियों के कमरें की कुंदी लगाई। जिससे वह बाहर नहीं आ सके और उसके बाद बडे ही आसानी के साथ इस बारदात को अंजाम दिया है।