प्रधानमंत्री फसल बीमा की अंतिम तिथि 31 दिसंबर

शिवपुरी । प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की प्रीमियम किश्त जमा करने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर नियत की गई है। फसल बीमा रबी के क्रियान्वयन संबंधी अधिसूचना रबी 2022-23 मौसम के लिए जारी कर दी गई है।

जिले के लिए अधिसूचित फसलों के बीमा के लिए कृषकों द्वारा प्रीमियम दर बीमित राशि का 1.5 प्रतिशत एवं बागवानी फसल हेतु बीमित राशि का अधिकतम 5 प्रतिशत है। किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ अवश्य लें। रबी 2022 -23 हेतु स्केल ऑफ फाइनेंस का 1.5 प्रतिशत के अनुसार गेहूं सिंचित 525 रुपये, गेहूं असिंचित 394.5 रुपये, चना का 525 रुपये. सरसों 184.5 रुपये एवं मसूर में 330 रुपये प्रति हैक्टेयर प्रीमियम राशि कृषक के द्वारा देय होगी।

ऋणी एवं अऋणी (बटाईदार, सिकमी) किसान अधिसूचित क्षेत्र में अधिसूचित की गई फसलों के लिए बीमा का लाभ उठा सकते हैं। ऋणी एवं अऋणी किसानों के लिए योजना स्वैच्छिक है, यदि कोई ऋणी कृषक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत लाभ नहीं लेना चाहता है। बैंक द्वारा उपलब्ध कराए गए निर्धारित प्रपत्र में लिखित में यह आवेदन करना होगा कि उन्हें रबी वर्ष 2022- 23 मौसम के लिए फसल बीमा से पृथक रखा जाए। जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि के एक सप्ताह पूर्व बैंक को सूचना देनी होगी। अऋणी कृषक निर्धारित बीमा प्रस्ताव फॉर्म, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, जमीनी दस्तावेज बुवाई प्रमाण पत्र के द्वारा वित्तीय संस्थाओं (व्यावसायिक,ग्रामीण सहकारी बैंक, पैक्स, अन्य संबंधित वित्तीय संस्थाएं) के माध्यम से फसल बीमा योजना का लाभ ले सकते हैं।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *