बिजली कटौती से परेशान लागों ने विभाग को घेरकर कहा 40 फ़ीसदी बकाएदारों की बजह से 150 परिवारों को सजा क्यों दी जा रही है

शिवपुरी। बिजली कटौती से नाराज लागों ने आज बिजली विभाग का घेराव कर विभाग के ​विरोध में जमकर नारेवाजी की। बिजली विभाग ने बकाएदारों पर कटौती की कार्रवाई शुरू कर दी है जिसके चलते वार्ड 36 में विभाग ने बिजली सप्लाई काट दी। जिसमें क्षेत्र के नाराज लोगों ने विभाग के कार्यालय का घेराव किया।

इस दौरान वार्ड क्रमांक 36 के कांग्रेसी पार्षद एमपी गुर्जर ने भी आज जनसुनवाई में पहुंचकर बताया कि वार्ड क्रमांक 36 में बिजली विभाग के द्वारा बिजली काट्रांसफार्मर बिजली के बिलों का भुगतान नहीं होने के चलते हटा दिया गया है। इसके चलते 150 घरों की बिजली गुल हो चुकी है जबकि 60 फ़ीसदी लोग बिजली के बिल का नियमित भुगतान कर रहे हैं। 40 फ़ीसदी लोगों ने बिल का भुगतान नहीं किया है। इसकी सजा वार्ड के लगभग 150 परिवारों को दी जा रही है, जबकि विद्युत विभाग ने 40 घरों पर कार्रवाई करनी चाहिए।

करौंदी क्षेत्र में लगभग 2 दिनों से बिजली सप्लाई बंद पड़ी हुई है। इसकी शिकायत बिजली विभाग के अधिकारियों से की। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। ऐसे में अगर 2 दिनों के भीतर जो लोग बिजली बिल नियमित रूप से भर रहे हैं। उनके घरों में बिजली व्यवस्था बहाल नहीं की गई तो वह 2 दिन बाद से भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे। इसका जिम्मेदार विद्युत विभाग होगा।

इनका कहना है
करौंदी क्षेत्र में लगभग 1 करोड़ 30 लाख रुपए का भुगतान बकाया है। ऐसे में उस क्षेत्र में 250 कनेक्शन में महज 15 कनेक्शन ही ऐसे हैं जो नियमित बिल का भुगतान कर रहे है। ऐसे में बिजली चोरी और भुगतान नहीं होने के चलते ट्रांसफार्मर हटाना पड़ा।
इंद्रपाल बघेल,ए.ई.बिजली विभाग

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *