माता- पिता की मौत के बाद मामा के यहां रह रही 16 वर्षीय किशोरी घर से फरार

करैरा। खबर जिले के करैरा अनुविभाग के सीहोर थाना क्षेत्र के सीहोर कस्बे से आ रही है। जहां एक 16 वर्षीय किशोरी अपने मामा के यहां से संदिग्ध परिस्थति में गायब हो गई। इस मामले की शिकायत मामा मामी ने पुलिस थाना ​सीहोर में की। जहां पुलिस ने किशोरी के नाबालिग होने के चलते पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार एक 16 वर्षीय किशोरी के माता पिता का देहांत हो गया था। जिसके चलते वह किशोरी बचपन से ही अपने मामा के यहां रह रही थी। किशोरी के मामा ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया है कि बीते 23 दिसम्बर को उनकी भानजी अचानक गायब हो गई। उसे हरसंभव जगह तलाशा परंतु उसका कही कुछ पता नहीं चला। जिसके चलते परिजनों ने इस मामले की शिकायत सीहोर थाने में की। जहां पुलिस ने किशोरी के नाबालिग होने के चलते अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *