हवेली होटल के पास अज्ञात ट्रक ने शिवपुरी के तीन बाईक सबारों को उडाया, एक की मौत, दो गंभीर

शिवपुरी। खबर जिले के सतनवाडा थाना क्षेत्र के हवेली होटल के पास से आ रही है। जहां आज एक अज्ञात ट्रक ने बाईक सबारों को उडा दिया। जिससे बाईक चला रहे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में बाईक पर सबार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार जारी है।

जानकारी के अनुसार राकेश बाथम उम्र 40 साल निवासी करौधी अपने साथी गगन बाथम उम्र 22 साल और कमलकिशोर बाथम उम्र 40 साल निवासी करौधी के साथ शाम 6 बजे के लगभग सतनवाडा से शिवपुरी की और आ रहे थे। तभी हवेली होटल के पास सामने से आ रहे एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे बाईक चला रहे राकेश की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि इस हादसे में एक दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने अज्ञात ट्रक के चालाक के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *