कोलारस में 3 पंचायतों पर होगा सरपंच का चुनाव,16 अभ्यार्थी अजमा रहे है अपना भाग्य

कोलारस। खबर जिले के कोलारस जनपद पंचायत क्षेत्र से आ रही है। जहां अब कोलारस क्षेत्र में तीन ग्राम पंचायतों पर चुनाव होगा है। इस पंचायतों में सरपंच के पद रिक्त है। जिसके चलते अब यहां चुनाव होगा। ​इन पंचायतों में खोकर,मोहराई,अटारा ग्राम पंचायत है। इस पंचायतों में सरपंच पद के लिए कुल 25 लोगों ने अपने नामांकन भरे थे। इन सभी नामांकनों की समीक्षा की। इस समीक्षा के दौरान 9 अव्यार्थीयों ने अपने नामांकन बापिस ले​ लिए। जिसके चलते अब 16 अभ्यार्थी मैदान में है।

पंचायत चुनाव रिटर्निंग ऑफिसर ज्योति लक्ष्यकार ने बताया कि पंच पद के लिए 206 आवेदन प्राप्त हुए 9 आवेदन वापस लिए 197 शेष रहे 187 निर्विरोध हो गए पांच जगह बाडो में पंच पद का चुनाव होगा जिनमें वार्ड नंबर 10 डेहरबारा वार्ड नंबर 2 गढ़ वार्ड नंबर 4 गढ़ वार्ड नंबर 6 गढ़ वार्ड नंबर 14 गढ़ में आगामी 5 जनवरी को चुनाव होगा। उसके बाद इनका भाग्य का फैसला होगा।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *