पुरानी रंजिश के चलते युवक की मारपीट, समझाने गए तो लाईसेंसी बंदूक लेकर आ गया

शिवपुरी। खबर जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र के करमांजकलां गांव से आ रही है। जहां पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विबाद हो गया। यह विवाद इतना बढ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के साथ जमकर मारपीट कर दी। इस मामले की शिकायत पीडित पक्ष ने पुलिस थाना सिरसौद में की। जहां पुलिस ने पीडित की शिकायत पर आरोपीयों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार महेश रजक उम्र 18 साल निवासी करमाजकलां अपने घर से खुले में शौच करने जा रहा था। तभी वहां आरोपी फेरन कुशवाह,उधम कुशवाह,अमरसिंह कुशवाह ,तोरण कुशवाह आए और पुरानी रंजिश को लेकर युवक के साथ मारपीट कर दी।

उसके बाद महेश चिल्लाया तो उसके चाचा ईश्वर लाल, अजय रजक और उसके परिजन वहां आए। जब उन्होंने इस मामले की शिकायत फेरन से की तो फेरन और उसके परिजन लाईसेंसी बंदूक लेकर आ गए। पीडित ने बताया है कि उसके बाद आरोपीयों ने महेश के चाचा ईश्वर लाल रजक और फूफा के साथ मारपीट कर दी। इस दौरान चाचा ईश्वरलाल के सिर में आरोपीयों ने कुल्हाडी मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपीयों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *