शहर मेें इन क्षेत्रों में कल रहेगी बिजली गुल,देखें आपके क्षेत्र का नाम तो नहीं

शिवपुरी। आवश्यक रखरखाव का कार्य किए जाने हेतु 33 के.व्ही. बालाजी धाम उपकेन्द्र एवं 33 के.व्ही.डाकबंगला उपकेन्द्र पर 27 दिसंबर को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।

उक्त 11 के.व्ही. कत्था मिल, हाउसिंग बोर्ड एवं एसएएफ फीडर के बंद रहने से 27 दिसंबर को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक मेडिकल कॉलेज के आसपास का क्षेत्र, ठकुरपुरा, नौहरी-बछौरा कत्थामिल के आसपास का क्षेत्र आदि प्रभावित रहेंगे। इसी प्रकार 33 के.व्ही. डाक बंगला उपकेन्द्र के बंद रहने से 27 दिसम्बर को दोपहर 3 बजे से शाम 4 बजे तक सभी एचटी कनेक्शन, मेडिकल कॉलेज एवं कत्थामिल क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *