महाराज खेत सिंह खंगार की जयंती आज समारोह पूर्वक मनेगी, चल समारोह निकलेगा

शिवपुरी। जुझौती खंड के संस्थापक महाराजा खेतसिंह खंगार की जयंती मंगलवार को समारोह पूर्वक मनाई जाएगी। जिला मुख्यालय शिवपुरी पर चल समारोह रखा गया है। इसके अलावा बदरवास, करैरा, पिछोर में भी जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित होंगे।

प्रगति मंच के अध्यक्ष सुघर सिंह परिहार चौकी बताया कि शहर के मानस भवन शिवपुरी में 27 दिसंबर की सुबह 10 बजे से कार्यक्रम की शुरूआत होगी। कार्यक्रम में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं, सेवानिवृत्त अधिकारी व कर्मचारी सहित नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया जाएगा।

मीडिया प्रभारी मानसिंह परिहार ने बताया कि महाराजा खेतसिंह खंगार जयंती से एक दिन पहले सोमवार को कार्यालय पर अंतिम रूपरेखा तय की गई। बैठक में जिलाध्यक्ष काशीराम परिहार, प्रदेश उपाध्यक्ष मजबूतसिंह, सेवानिवृत्त एसआई मलखान सिंह, सेवानिवृत्त कैशियर मानसिंह, मदन सिंह, पूर्व सरपंच विनोद सिंह, जगदीश सिंह, श्याम सिंह, मोहन सिंह, बीईओ मोतीलाल खंगार, गोलू खंगार, हरविलाश सिंह आदि मौजूद थे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *