नींद का झौंका: अनियंत्रित होकर ट्रक पलटा, 2 घंटे तक फंसे रहे ड्रायवर और क्लीनर की मौत

बदरवास। खबर जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के चितौरा गांव से आ रही है। जहां चितौरा गांव के पास नींद के झौंके में एक ट्रक अनियत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में ट्रक के ड्रायवर सहित क्लीनर की मौत हो गई। इस मामले की ​सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पुलिस ने लाशों को निकालकर पीएम के लिए भिजवाया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार गुना से शिवपुरी की ओर सोयाबीन पीडीओसी से भरा हुआ ट्रक बदरवास थाना क्षेत्र के चितारा गांव से फोरलेन हाइवे से होकर गुजर रहा था। इसी दौरान ड्राइवर को नींद का झोंका गया। इसके बाद ट्रक रेलिंग को तोड़ता हुआ सड़क किनारे पलट गया। ट्रक के कैबिन में ड्राइवर सहित क्लीनर बुरी तरीके से फंस गए राहगीरों और पुलिस की मदद से करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद ड्राइवर और क्लीनर को बाहर निकाला जा सका।

दोनों को एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां ड्राइवर और क्लीनर ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक चालक मुनीम पुत्र कोमल यादव उम्र 36 वर्ष राघवेंद्र यादव पुत्र गोपाल यादव उम्र 30 वर्ष ग्राम सिरोना थाना चिरगांव उत्तरप्रदेश के रहने वाले थे। बदरवास थाना पुलिस ने ड्राइवर और क्लीनर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *