शिवपुरी से 11 वीं की छात्रा तैयारी करने इंदौर के लिए निकली, झांसी से BF उठाकर ले गया,अपहरण कर RAPE

करैरा। खबर जिले के करैरा अनुविभाग के अमोलपठा चौकी क्षेत्र से आ रही है। जहां बीते 21 दिसम्बर को एक नाबालिग किशोरी अपने घर से इंदौर तैयारी करने जा रही थी। इस किशोरी का अपहरण कर उसके साथ रेप की बारदात को अंजाम दिया है। इस मामले की शिकायत परिजनों ने 22 दिसम्बर को अमोलपठा चौकी में की। जहां पुलिस ने किशोरी के नाबालिग होने के चलते अपहरण का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया था।
जानकारी के अनुसार बीते 21 तारीक को कक्षा 11 बीं में पढने बाली 16 वर्षीय छात्रा अपने घर से इंदौर जाने की कहकर निकली थी। उसने बताया कि वह पहले ग्वालियर जाएगी उसके बाद ग्वालियर से वह ललितपुर अपने मामा के यहां जाएगी। जहां से वह कपडे लेकर इंदौर निकल जाएगी।
जिसके चलते मासूम के चाचा किशोरी को छोडने नरवर बस स्टेण्ड पहुंचे। जहां से किशोरी को ग्वालियर की बस में छोडकर वह बापिस आ गए। उसके बाद किशोरी ग्वालियर पहुंची। जहां उसे आरोपी किल्लू उर्फ देशराज बंशकार उम्र 25 साल निवासी पाली थाना बडा गांव जिला झांसी बहलाफुसलाकर अपने साथ ले गया।
किशोरी ने बताया कि आरोपी उसे लेकर अपने गांव के आसपास ले गया। जहां ले जाकर आरोपी ने मासूम के साथ रेप की बारदात को अंजाम दिया। इस मामले की शिकायत पीडित किशोरी के परिजनो ने अमोलपठा चौकी में की। जहां पुलिस ने इस मामले में किशोरी के अपहरण का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया था।
उसके बाद पुलिस को सूचना मिली कि उक्त आरोपी किशोरी को लेकर झांसी के पास पाली गांव में है। जिसपर पुलिस मौके पर पहुंची और किशोरी को आरोपी के चंगुल से छुडाया। इस मामले में पुलिस ने किशोरी के बयानों के आधार पर आरोपी के खिलाफ रेप सहित अपहरण की धाराओं का ईजाफा करते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
