ईमानदारी की मिशाल बनी सफाईकर्मी: पैसों और सोने की चैन के साथ पर्स कचरे में फैंक दिया, सफाईकर्मी ने बापिस किया, पार्षद ने किया सम्मानित

शिवपुरी। खबर शहर के वार्ड क्रमांक 38 कान्हांकुज से आ रही है। जहां आज एक सफाईकर्मी महिला चर्चा का विषय बनी हुई है। यह चर्चा का विषय अपनी ईमानदारी के चलते बनी है। इस महिला को कचरे के डेर में एक पर्स मिला। जिसमें सोने की चैन और कुछ पैसे थे। जिसे यह सफाईकर्मी चाहती तो अपने पास रख सकती थी। परंतु इसने इमानदारी की मिशाल पेस करते हुए इसे सही ठिकाने पर बापिस सुपुर्द कर मिशाल कायम की है।
जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 38 कान्हाकुंज के रहने वाले विकास व्यास के घर गमी हो गई थी। इसकी साफ-सफाई में घर में रखी एक सोने की चैन सहित कुछ पैसों से भरा एक छोटा पर्स भी कचड़ा समझ कर फेंक दिया गया था। हर रोज की तरह महिला सफाईकर्मी बविता ने अन्य घरों के साथ साथ विकास व्यास के घर का कचड़ा एकत्रित कर लिया था। इसी कचड़े के ढेर में बविता को एक छोटा पर्स दिखाई दिया। बविता ने जब पर्स को खोलकर देखा तो उसमें पैसे सहित एक सोने की चैन रखी हुई थी।
बबिता ने अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुए उन सभी घरों में जाकर पूछताछ की जहां से वह कचड़ा लेकर आई थी। अंततः बबिता को पड़ताल में पता चल गया कि उक्त पर्स विकास व्यास का था। बविता ने सोने की चैन सहित पैसों से भरा पर्स विकास व्यास के सुपुर्द कर दिया। महिला सफाईकर्मी बबिता की ईमानदारी को देखते हुए वार्ड वासियों ने बबिता की ईमानदारी की सराहना की। इसके अतिरिक्त वार्ड क्रमांक 38 के पार्षद वेदांश सविता ने बविता बाई का शॉल श्रीफल देकर सम्मान भी किया। इस दौरान नगर पालिका के सफाई दरौगा राकेश गैंचर उनके साथ उपस्थिति रहे।