सुशासन सप्ताह: SDM सहित पूरा प्रशासनिक अमला पहुंचा गांव ,लोगों की समस्या का किया मौके पर ही निराकरण

कोलारस। जिले के कोलारस तहसील के विभिन्न गांवों मे पहुंचकर एसडीएम ब्रजबिहारीलाल श्रीवास्तव एवं जनपद सी.ई.ओ ऑफिसर सिंह गुर्जर द्वारा सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर के तहत समस्याओ को सुना एवं यथासंभव मौके पर निराकरण किया कोलारस जनपद की ग्राम पंचायत सिंघराई में कोलारस एसडीएम एवं जनपद सीईओ ने आदिवासी परिवारों के बीच जमीन पर बैठकर उनका हालचाल जाना जिसमे ग्रामीण लोगों ने अपनी समस्याओं से एसडीएम एवं जनपद पंचायत सीईओ को अवगत कराया।
इस दौरान उन्होंने राशन की पर्ची, मकान का पट्टा जारी करने, पीएम आवास आदि के संबंध में एसडीएम को अवगत कराया समस्या सुनने के पश्चात एसडीएम ने लोगों के द्वारा बताई गई समस्याओं के लिए संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए जिसमें जनपद पंचायत सीईओ ऑफिसर सिंह गुर्जर द्वारा आदिवासी परिवारों के 9 लोगों के आवास प्लस में नाम तत्काल जुड़वाएं एवं राशन की पात्रता पर्ची 3 लोगों के नाम जोड़े गए।
इस दौरान एसडीएम बृज बिहारी लाल श्रीवास्तव ने आम नागरिकों से कहा कि प्रशासन आपके गांव तक आया है इसलिए गांव में जितनी भी समस्या हो उन समस्याओं से सभी अधिकारियों को अवगत कराएं ग्राम सिंघराई में नवीन 5 आवास स्वीकृत हुए हैं जिनमें 2 की छत पर डाल रही थी एसडीएम बृज बिहारी लाल श्रीवास्तव एवं जनपद सीईओ द्वारा उनका निरीक्षण किया गया।