अमर बालबीर गुरू गोविंद सिंह और उसके चार बीर साहिबजादों के प्राणों की आहुति बनी मिसाल: कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह

शिवपुरी। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाने की घोषणा की है। कलेक्टर शिवपुरी के मार्गदर्शन में शिवपुरी पब्लिक स्कूल में वीर बाल दिवस के अवसर पर शहीदों को नमन करने के लिए गुरु गोविंद सिंह और उनके चार वीर साहिबजादों के ऊपर चित्रकला और निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वीर बाल दिवस पर अतिथिगण के रुप में शिवपुरी जिले के कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह और एसडीएम गणेश जायसवाल, जिला परियोजना समन्वयक अंगद सिंह तोमर, बीआरसीसी शिवपुरी बालकृष्ण ओझा उपस्थित थे।
कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने उदबोधन में कहा कि श्री गुरूगोविंद के दोनों नोनिहाल जोराबर व् फतेह सिंह के बलिदान को आज भी इतिहास का सबसे बढ़ा बलिदान माना जाता है। उन्होंने अपने आत्मसम्मान के लिए, देशहित के लिए, अपनी सभ्यता संस्कृति के लिए अपना बलिदान दिया जो कि स्मरणीय है। हमे भी उनके जीवन परिचय से प्रेरणा लेनी चाहिए ओर अपने स्वर्णिम भविष्य, अपना समाज एवं देशहित के निर्माण मे अपना योगदान दें सकें इनके बलिदान को हमेशा याद रखें।
एसडीएम शिवपुरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि अपने आत्मसम्मान के लिए हमेशा लड़ें एवं अत्याचारी के आगे तनकर खड़े रहें। शिवपुरी पव्लिक स्कूल मे पड़ने बाले छात्र प्रदीप कौर और जसनदीप कौर ने श्री गुरूगोविंद एवं उनके साहबजादो के जीवन वृतांत को बताया, वृतांत को बताते हुए छात्रों की आंखे आँसुओ से झलक आई थी।
इसी के साथ-साथ विद्यालय के संचालक अशोक ठाकुर एवं प्राचार्य कीर्ति गाला ने विद्यार्थियों को गुरु गोविंद सिंह और उनके बहादुर साहिबजादो के बलिदान से उन्हें अवगत कराया।
कार्यक्रम में आयोजित निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता के आयोजन हुआ, निबंध प्रतियोगिता मे दिव्यान्स गाला प्रथम स्थान पर रहे, जसनदीप कौर द्वितीय स्थान पर रहे, संजना वर्मा तृतीय स्थान पर रहे, उसी प्रकार चित्रकला प्रतियोगिता में जिया सोनी प्रथम, नैना राठोर द्वितीय, प्रदीप कौर तृतीय स्थान पर रहे एवं मंच के माध्यम से प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने बाले छात्रों को सम्मानित किया गया।
