सरसों की मशीन में फसी खली निकाल रहा था व्यापारी, हाथ मशीन में चला गया, कटकर अलग हुआ हाथ

शिवपुरी। खबर जिले के खोड चौकी क्षैत्र से आ रही है। जहां आज एक व्यापारी का हाथ उस समय सरसों के तेल पीरने बाली मशीन में आ गया जब वह मशीन में फसी खली को निकाल रहा था। जिससे व्यापारी का हाथ कटकर अलग हो गया। इस तत्काल परिजन उसे लेकर शहर के प्रायवेट हॉस्पीटल में आए। जहां व्यापारी की गंभीर हालात को देखते हुए ग्वालियर रैफर कर दिया।

जानकारी के अनुसार खोड में निवास करने वाले व्यापारी मनीराम साहू पुत्र परमेश्वर दास साहू उम्र 40उ बीती शाम अपनी आॅयल मिल में सरसों का तेल निकाल रहे थे। तभी उसकी मशीन में अचानक खली फस गई। जिसे निकालने के लिए व्यापारी मनीराम ने मशीन में हाथ डाल लिया और हाथ मशीन की चपेट में आ गया।

हालात यह हुई कि इसके चलते मनीराम का हाथ कोहनी से कटकर अलग हो गया। तत्काल परिजन युवक को लेकर शिवपुरी भागे। जहां युवक की गंभीर हालात को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे ग्वालियर रैफर कर दिया। बताया गया है कि उक्त व्यापारी को अब ग्वालियर के एक प्रायवेट हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार जारी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *