कोरोना की आहट के बीच शिवपुरी में भी सेंम्पलिंग शुरू,कल 7 लोगों के लिए सेम्पल

शिवपुरी। खबर जिला चिकित्सालय से आ रही है। जहां चीन में कोरोना के चलते मची हाहाकार के बीच मध्यप्रदेश शासन भी कोरोना को लेकर एक्टिव मूड में आ गई है। जिसके चलते सभी जिलों को मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए है कि वह कोरोना को लेकर अपनी अपनी तैयारी कर ले। जिसे लेकर अब जिला प्रशासन अब एक्शन मूड में दिखाई देने लगा है। अब कोरोना को लेकर सेम्पलिंग शुरू कर दी है। अब इस लहर की आहट के बीच 7 लोगों के कोविड सेम्पल लिए।

हालांकि अभी आरटीपीसीआर किट का स्टॉक नहीं होने के चलते यहां जांच रैपिड किट से प्रारंभ ​की गई है और पहले दिन जिला चिकित्सालय में 7 लोगों के कोविड सेम्पल लिए गए। हांलाकि अभी प्रशासन कोविड को लेकर कोई भी निर्देश नही आने की बात कह रहा है। परंतु एतिहात के तौर पर प्रशासन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। जिसे लेकर बाजार से लेकर घरों में भी एक बार फिर न केवल कोरोना को लेकर चर्चा शुरू हो गई,बल्कि दूसरी लहर के समय बने हालातों को भी लोग याद करने लगे है।

इनका कहना है
हमारे पास कोरोना वार्ड में 50 आइसोलेशन बेड हैं, जबकि कोरोना आईसीयू में 11 बेड हैं। हमने सैंपलिंग शुरू कर दी है, तथा हम 24 घंटे इसे चालू रखेंगे। अभी कुछ कर्मचारी हड़ताल पर हैं जिसके चलते टेस्टिंग को पूरे समय तक चालू नहीं रख पा रहे हैं। हमने स्टाफ को कह दिया है कि यदि किसी को लंबे समय से खांसी. जुकाम हो या फिर जो स्वेच्छा से टेस्टिंग करवाना चाहता है, तो उसकी सैंपलिंग की जाए।
डॉ. संतोष पाठक, आरएमओ जिला चिकित्सालय शिवपुरी।

सैंपलिंग में आरटी पीसीआर किट नहीं है, इसलिए वो शुरू नहीं हो पाई, किट ग्वालियर तक आ गई हैं। फिलहाल रैपिड किट से टेस्ट करवा रहे हैं। खांसी, जुकाम बुखार आदि होने पर सैंपलिंग करवाएं। सेनेटाइजर व मास्क का आदि का उपयोग करना शुरू कर दें।
डॉ पवन जैन, सीएमएचओ शिवपुरी

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *