पोहरी नगर परिषद में घटिया कामों की उच्चस्तरीय जांच के लिए पार्षदों और उपाध्यक्ष कलेक्टर से लगाई गुहार

पोहरी। जिले के पोहरी में अभी हाल ही में बनी नई नगर परिषद भ्रष्टाचार की भेंट चढ रही है। जहां खुलेआम भ्रष्टाचार जारी है। जिसे लेकर अब पब्ल्कि तो पब्लिक जनप्रतिनिधि भी आक्रोशित होने लगे है। इसी के चलते आज सभी पार्षदो ने एकजुट होकर कलेक्टर से सभी कामों की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है।

पोहरी नगर परिषद के पार्षदों ने कलेक्टर को आवेदन देते हुए कहा है कि पोहरी नगर परिषद क्षेत्र में निर्माणाधीन कामों में जमकर भ्रष्टाचार जारी है। नगर परिषद के उपाध्यक्ष कृष्णलता शर्मा,पार्षद राजकुमारी,उर्मिला देशमुख,तराना खान, अमित शर्मा,कबिता सहित सभी पार्षदों ने कलेक्टर को पत्र लिखकर कहा है कि वार्ड क्रमांक 10 में सीसी रोड एवं नाली निर्माण जो कि सोनीपुरा हनुमान मंदिर के पास निर्माण हो रहा है। इसके साथ ही भगवती कॉलोनी एवं वार्ड क्रमांक 9 श्मसान घाट रोड पर घटिया निर्माण किया जा रहा है।

इसके साथ ही पार्षदों ने बताया है कि एमआरफ सेंटर का ​जो निर्माण कार्य है वह भी घटिया है। इसके साथ ही एफएसटीपी प्लांट का निर्माण कार्य सहित सीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्य वार्ड क्रमांक 5 जल मंदिर रोड की जांच उच्चस्तरीय टीम से कराई जाए। जिससे यहां पब्लिक को इसका लाभ मिल सके।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *