दो मंदिरों से हजारों के गहने चुराकर भाग रहा था चोर,एक घंटे में ही पब्लिक ने पकड लिया,जमकर ली खेर खबर

मुकेश प्रजापित @खनियांधाना। खबर जिले के खनियांधाना थाना क्षेत्र के खनियांधाना से आ रही है। जहां मंदिर से गहने और मुकुट चुराकर भाग रहे एक चोर को पब्लिक ने पकडकर उसकी जमकर खेर खबर ​ली है। यह चोर मंदिर मेें दिन दहाडे पूजा करने की कहकर घुसा था और चोरी कर भाग गया था। चोर को पब्लिक ने पकडकर पुलिस को सौंप दिया है।

जानकारी के अनुसार खनियांधाना के बगीचा मंदिर के पुजारी सालिगराम पुत्र हरचरण झा उम्र 70 साल ने बताया है कि आज वह मंदिर में पूजा करने गए थे। तभी मंदिर से एक युवक पूजा कर निकल रहा था। उसके बाद वह अंदर गए तो जाकर देखा कि मंदिर में माता की मूर्ति के गहने,मुकुट, छत्र, पायल,कान के कुंडल सहित पूरा सामान गायब था। जब वाहर देखा तो वह युवक भी जा चुका था।

बताया गया है कि तभी पुजारी ने इस मामले की सूचना भक्तों को दी। भक्तों ने खोजबीन कर एक युवक को पकडा और उसकी जम​कर खेर खबर ​ली। बताया गया है कि पब्लिक ने युवक से पूछताछ की तो उसने गहने चुराना और सभी गहने पब्लिक के सामने रख दिए। युवक से जब नाम पूछा तो युवक ने अपना नाम सेवालाल पुत्र चिमुआ प्रजापति निवासी हिम्मतपुर बताया। पब्लिक ने चोर को पुलिस के हबाले कर दिया। जहां से उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *