शहर की तफरी करने निकले मिस्टर मगरमच्छ अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए, मौत

शिवपुरी। खबर शहर के फिजीकल थाना क्षेत्र के झांसी रोड रेत मंडी के पास से आ रही है। जहां आज एक मगरमच्छ रोड पर कुचला हुआ हालात में मिला है। इस मामले की सूचना पर फोरेस्ट की टीम मौके पर पहुंची और मगरमच्छ की लाश को पीएम के लिए भिजवाया।
जानकारी के अनुसार आज सुबह लोग सैर करने निकले तो एक लगभग 5 फिट का मगमरच्छ मृत हालात में रोड पर पडा हुआ मिला। बताया गया है कि उक्त मगरमच्छ किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से खत्म हुआ है। इस मामले की सूचना पर फोरेस्ट की टीम मौके पर पहुंची और मगरमच्छ की लाश को पीएम के लिए भिजवाया।
माना जा रहा है कि यह मगरमच्छ चांदापाटा से निकलकर शहर में तफरी करने आया होगा। संभवत: इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई।
Advertisement