स्कूलों के निरीक्षण पर पहुंचे नए नबेले DPC,विलूखो स्कूल में लटके मिले ताले, गुरावल में शिक्षक मोबाईल चलाते मिले

शिवपुरी। ​अभी हाल ही में कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने बीआरसीसी अंगद सिंह तोमर को शिवपुरी ​डीपीसी का प्रभार दिया था। जिसके चलते अब नए डीपीसी अंगद सिंह तोमर जिले में शिक्षा व्यवस्थाओं को परखने के लिए स्कूलों का निरीक्षण कर रहे है। जिसके चलते कल वह गुरावल सेटालाईट शाला पर पहुंचे। जहां जाकर देखा तो शिक्षक मोबाईल पर व्यस्त मिले। जबकि बच्चे मस्ती करते हुए नजर आए। इसके साथ ही जब वह बिलूखो स्कूल पर पहुंचे तो वहां स्कूल में ताले लटके मिले।

डीपीसी अंगद सिंह तोमर के अनुसार जब वह दोपहर 12 बजे विलुखो स्कूल पहुंचे तो वहां पर न तो कोई शिक्षक मौजूद था और न ही कोई विद्यार्थी स्कूल पर ताले लटके हुए थे। इसके अलावा स्कूल पर रंगाई-पुताई नहीं कराई थी और न ही कोई जानकारी अपडेट की गई थी। ऐसे में उक्त स्कूल में पदस्थ स्टाफ की जानकारी संकलित कर कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा रहा है।

इसके अलावा वह जब सेटेलाइट शाला गुरावल पहुंचे तो स्कूल में 14 बच्चे उपस्थित थे। सभी बच्चे मस्ती करने में व्यस्त थे जबकि संस्था प्रभारी हरवीर सिंह गुर्जर बच्चों को पढ़ाने की बजाय मोवाइल चलाने में व्यस्त थे। यहां बच्चों का शैक्षणिक स्तर परखा गया तो ज्यादातर बच्चों को शैक्षणिक स्तर काफी न्यून पाया गया।

कई बच्चों को गणित और हिन्दी की सामान्य से जानकारियां तक नहीं थीं। इसके अलावा इसी स्कूल में पदस्थ एक अन्य शिक्षिका रचना रमन शाला में उपस्थित नहीं थीं। शाला प्रभारी ने बताया कि वह 20 व 21 दिसंबर के अवकाश पर गई हैं। उनके अवकाश का आवेदन भी स्कूल में मौजूद था, लेकिन उपस्थिती पंजी में सीएल नहीं चढ़ाई गई थीं। डीपीसी के अनुसार प्रथम दृष्टया यह पूरा मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है।

संभवतः यह आवेदन सिर्फ इसलिए रखा गया था ताकि कोई निरीक्षण में आता तो उससे बचाव हो सके। अगर इस दौरान कोई निरीक्षण पर नहीं पहुंचता तो शिक्षिका अवकाश से लौटकर रजिस्टर पर हस्ताक्षर कर देतीं। डीपीसी ने बताया कि लापरवाही का आलम यह था कि शाला प्रभारी स्कूल में उपस्थित तो थे परंतु दोपहर तक उन्होंने उपस्थिति रजिस्टर पर अपने हस्ताक्षर तक नहीं किए थे।

डीपीसी जब माध्यमिक विद्यालय गुरावल में पहुंचे तो यहां दर्ज 209 विद्यार्थियों में से सिर्फ 105 विद्यार्थी उपस्थित मिले। इसके अलावा यहां कुछ माह पहले ही ज्वाइन हुए शिक्षक कमलेश कुमार अग्निहोत्री मेडिकल आवकाश पर मिले। शिक्षक ने स्कूल में 17 अगस्त 2022 को ज्वाइन किया था। इसके बाद रजिस्टर पर उनके सिर्फसात दिन ही हस्ताक्षर हुए है। 10 अक्टूबर 2022 से तो शिक्षक स्कूल आए ही नहीं हैं।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *