जंगल में लकडी काटने को लेकर आदिवासीयों से उलझे बीट गार्ड ,कुल्हाडी मारी

कोलारस। खबर जिले के कोलारस अनुविभाग के कोटा नाका फोरेस्ट एरिया से आ रही है। जहां तीन से चार आदिवासियों ने एक फोरेस्ट गार्ड पर हमला बोला है। इस घटना में एक आदिवासी ने फोरेस्ट गार्ड में कुल्हाडी मारी है। हांलाकि मामले को तुल पकडने के बाद आदिवासी एकजुट होकर माफी मांगने जा पहुंचे और मामला रफा दफा हो गया।

बताया गया है कि कोटा नाका फोरेस्ट एरिया में पदस्थ फोरेस्ट के बीट गार्ड दिनेश सिंह भदौरिया अपने क्षेत्र में भ्रमण कर रहे ​थे। तभी वहां कुछ आदिवासी उन्हें लकडी काटते हुए दिखाई दिए। जिसपर से उन्होंने आदिवासीयों को रोकने का प्रयास किया। परंतु वह नहीं रूके। और एक युवक ने फोरेस्टकर्मी दिनेश में कुल्हाडी मार दी। गनीमत रही कि वह कुल्हाडी का दूसरा सिरा उन्हें लगा जिससे वह बच गए।

इस मामले की शिकायत करने वह तेंदुआ थाने पहुंचते इससे पहले ही आदिवासी एकजुट होकर आ गए और मांफी मांगकर दोनों पक्षों में राजीनामा हो गया। जिसके चलते दोनों ही पक्षों ने इस मामले में कोई शिकायत नहीं की।

इनका कहना है
हां कल रात को नाके पर कहासुनी हुई थी। मारपीट जैसा कोई मामला नहीं हुआ है। व​ह मौके पर ही निपट भी गया था।
कृतिका शुक्ला रैंजर,फोरेस्ट रेंज कोलारस

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *