कार्यकर्ता ने अवैध रूप से आंगनवाडी केन्द्र सहित किया शासकीय हेंडपंप पर कब्जा, DPO बोले करेंगे कार्यवाही

खनियांधाना। खबर जिले के खनियांधाना थाना क्षेत्र के बाघौली गांव से आ रही है। जहां एक आंगनवाडी कार्यकर्ता ने अपने पूरे परिवार सहित आंगनवाडी केन्द्र पर अवैध रूप से कब्जा जमा लिया है। यहां आप देख सकते है खुलेआम कपडे सुखाए जा रहे है। यहां आंगनवाडी केन्द्र के संचालन को छोडकर बांकी सभी काम हो रहे है। इस मामले में जिला कार्यक्रम अधिकारी ने कब्जा करने बाली कार्यकर्ता पर कार्यवाही की बात कही हैै।

जानकारी के अनुसार खनियांधाना सेक्टर.3 के तहत आने वाली मिनी आंगनबाड़ी केंद्र बाघौली में कार्यकर्ता मीना यादव परिवार सहित आंगनवाड़ी भवन में गृहस्थी का सामान रखकर रह रही हैं। इस कारण मिनी आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन नहीं हो पा रहा है। गांव के बच्चे, किशोरी और महिलाओं को सरकार की हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। कार्यकर्ता पर कार्रवाई तो दूर अधिकारी आंगनबाड़ी भवन तक खाली नहीं करा रहे हैं।

इस मामले में महिला एवं बाल विकास विभाग के डीपीओ देवेंद्र सुंदरियाल ने कहा कि व्यक्ति की जिस जमीन पर आंगनबाड़ी भवन बना है, उस पर कब्जा करना चाहते हैं। मामले की जांच कराकर कार्रवाई कर रहे हैं। भवन से कब्जा हटवाने के साथ आंगनबाड़ी केंद्र का व्यवस्थित तरीके से संचालन कराया जाएगा।

आंगनबाड़ी भवन के आगे सरकारी हैंडपंप पर भी कब्जे की कोशिश चल रही है। गांव में पहले से दो हैंडपंप पर दूसरे दबंग कब्जा कर चुके हैं। गांव की दूसरी महिलाओं को आंगनबाड़ी से केंद्र का लाभ मिलना तो दूर हैंडपंप का पानी भरने से रोका जा रहा है। पानी को लेकर पिछले दिनों एक परिवार पर हमला कर दिया। हमला करने वाले आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पति धीरज यादव सहित अन्य लोगों पर खनियांधाना थाने में एफआईआर दर्ज है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *