सुशासन सप्ताह: 65 किमी दूर साईकिल चलाकर मडीखेडा पहुंचे साईकिलिस्ट SP के साथ 13 लोगों की टीम

शिवपुरी। पहली बार शिवपुरी से मड़ीखेड़ा तक साइकिल से सफर कर साइक्लिस्ट एसोसिएशन ने संदेश दे दिया कि यदि स्वस्थ रहना है, फिट रहना है और पर्यावरण को सुरक्षित बनाना है तो हमें अधिक से अधिक साइकिलिंग करनी होगी। खास बात यह है कि इन साइकिल स्टोर में जहां समाजसेवी और अधिकारी शामिल रहे।

वहीं एसपी राजेश सिंह चंदेल और एडिशनल एसपी भी रैली में शामिल होकर एक दूसरे का उत्साह बढ़ाते नजर आए। जिला खेल अधिकारी डॉक्टर केके खरे ने बताया कि इन दिनों 19 से 25 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। इसी क्रम में खेल विभाग द्वारा साइक्लिस्ट दल के साथ शिवपुरी से मड़ीखेड़ा तक की 65 किलोमीटर की यात्रा साइकिल से की गई।

इस साइकिल यात्रा का उद्देश्य शारीरिक इम्युनिटी बढ़ाने के साथ-साथ लोगों को संदेश देना है कि वह लंबे समय तक स्वस्थ रहना चाहते हैं और जीवन में स्फूर्ति चाहते हैं तो फिर उन्हें साइकिलिंग का सहारा लेना पड़ेगा। लगातार साइकिलिंग करने से जहां हाथ-पैर की मांसपेशियां मजबूत होती है, वहीं फिट रहने से बुढ़ापा भी देर से आता है और लोग लंबे समय तक खुद को सुरक्षित रखते हुए अपनी फिटनेस बरकरार रखते हैं।

कहीं माला पहनाकर स्वागत किया गया तो कहीं जूस और लिक्विड पिलाकर अभिनंदन किया
13 सदस्य साइकिलिस्ट दल का पूरे रास्ते के दौरान कहीं माला पहना कर लोगों ने स्वागत किया तो कहीं पेय, जूस और लिक्विड पिलाकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। शहर के ग्वालियर बाईपास पर जनभागीदारी समिति की अध्यक्ष डॉ रश्मि गुप्ता लायंस क्लब के सौरभ सांखला और उनकी टीम द्वारा इस दल का अभिनंदन किया गया।

इनका कहना है
दल में 13 साइक्लिस्ट शामिल थे। जिनमें हमारे एडिशनल एसपी के साथ सूबेदार और भारत विकास परिषद मध्य भारत प्रांत के प्रमुख युगल गर्ग, पिंकू गुप्ता सहित कई खिलाड़ी और युवा शामिल रहे। फिटनेस का संदेश देने यह साइकिल यात्रा निकाली गई। आगे भी इस तरह के आयोजन होते रहेंगे।

राजेश सिंह चंदेल, एसपी शिवपुरी

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *