BREAKING NEWS : गांव में STAGE पर Dance करने गई थी डांसर, रास्ते में तीन आरोपीयों ने घाटी पर पटक कर Gang Rape

खनियांधाना। खबर जिले के खनियाधाना थाना क्षेत्र के डावर गांव से आ रही है। जहां एक स्टेज डांसर के साथ तीन आरोपीयों ने रेप की बारदत को अंजाम दिया है। इस मामले की शिकायत पीडित ने मायापुर थाने में की। जहां मायापुर थाना पुलिस ने इस मामले में मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया था। इस मामले में अब युवती तीनों आरोपीयों पर रेप का आरोप लगा रही है।
खनियांधाना की निवासी एक 25 वर्षीय युवती ने खनियांधाना थाने में शिकायत करते हुए बताया है कि बीती रात्रि डावर गांव के तीन युवक उसे उनके गांव में एक फंशन में डांस करने की कहकर ले गए। जहां आरोपीयों ने युवती से डांस तो नहीं कराया बल्कि उसे जेरा घाटी पर ले जाकर उसके साथ रेप की बारदात को अंजाम दिया है।
पीडिता ने बताया है कि इस मामले की शिकायत करने वह मायापुर थाने पहुंची तो मायापुर पुलिस ने इस मामले में मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया था। परंतु अब युवती अपने पति के साथ खनियांधाना थाने में पहुंची है। जहां अब वह आरोपीयों पर रेप का आरोप लगा रही है।
इनका कहना है
हां एक युवती आई है। अब अब महिला एसआई के आने का इंतजार कर रहे है। उनके आने के बाद इस मामले में एफआईआर दर्ज होगी। तब तक हम कुछ नहीं कह सकते।
तिमेश छारी,थाना प्रभारी खनियांधाना।
