सम्मेद शिखर जी को पर्यटन क्षेत्र घोषित करने के विरोध में आज शहर रहा बंद,जैन समाज ने निकाली रैली

शिवपुरी। जैन तीर्थ क्षेत्र श्री सम्मेद शिखर जी को पर्यटन स्थल घोषित किए जाने से नाराज जैन समाज के लोग देशभर में केन्द्र और झारखंड सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी तारतम्य में आज जैन समाज ने शहरबंद का आव्हान किया। जिसके तहत शहर के सभी प्रमुख बाजार बंद रहे।
इस दौरान जैन समाज के लोगों ने शहर में एक रैली निकाली और नारे लगाए और सरकार से मांग की कि वह अपने इस निर्णय को वापिस लें। सरकार के इस निर्णय से श्री सम्मेद शिखर जी की पवित्रता भंग होगी। शहर बंद से पूर्व सकल दिगम्बर जैन समाज के लोग गुरूद्वारा स्थित जैन छत्री मंदिर पर एकत्रित हुए। जहां से रैली की शक्ल में शहर के बाजारों में निकले और विनम्र अनुरोध कर अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखने की अपील की।
जिस पर शहरवासियों ने स्वेच्छा से अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर जैन समाज का सहयोग किया। सुबह 9 बजे से दोपहर तक शहर की लगभग सभी दुकानें बंद रहीं।
