मौत का सफर : BUS के दरबाजे पर खड़े होकर सफर कर रहा था युवक, गिरकर मौत

शिवपुरी। बस में सफर करना एक युवक के लिए मौत का सफर बन गया। रन्नौद के ढेंकुआ सेसई के बीच एक युवक बस के दरवाजे पर खडा होकर सफर कर रहा था इस दौरान चलती बंस से गिरकर युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी अस्पताल लाते समय मौत हो गई। मृत युवक ब्रजेंद्र पाल बस के दरबाजे पर खड़े होकर सफर कर रहा था। तभी बस चालक ने बस को तेजी व लापरवाही से चलाया। जिससे दरबाजे पर खड़ा ब्रजेंद्र पाल सड़क पर गिर गया और उसके सिर में गंभीर चोट आ गई। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद बस चालक मौके से बस छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने मृतक के परिजनों की रिपोर्ट पर से अवस्थी बस के चालक के खिलाफ भादवि की धारा 304ए के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।

जानकारी के अनुसार ब्रजेंद्र पुत्र सीताराम पाल निवासी गणेशखेड़ा बीते रोज दोपहर करीब 1 बजे रन्नौद खाद लेने आया था और उसने खाद के कट्टे अवस्थी बस में रखवाकर स्वयं बस में अंदर चला गया। जबकि उसके चाचा बल्लू पुत्र भोलूराम पाल बाइक से बस के पीछे-पीछे चल दिए। जिस समय बस वहां से रवाना हुई तो ब्रजेंद्र बस के अंदर से निकलकर उसके दरबाजे पर आकर खड़ा हो गया और सफर करने लगा। जैसे ही बस काजी फार्म हाऊस के पास ढेंकुआ सेसई आम रोड़ पर पहुंची। तभी अचानक बस की तेज रफ्तार के कारण बस के दरबाजे पर खड़ा ब्रजेंद्र बस से नीचे सड़क पर गिर गया और उसके सिर मेंं गंभीर चोट आ गई।

ब्रजेंद्र को सड़क पर गिरता देख बस के पीछे आ रहे उसके चाचा बल्लू पाल ने अपनी बाइक को रोककर ब्रजेंद्र को सड़क से उठाया और उसे अस्पताल लेकर आए। जहां डॉक्टरों ने उसका परीक्षण करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद बस चालक मौके से भाग गया। बाद में पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने बस को थाने में रख लिया और बस चालक के खिलाफ एफआाईआर दर्ज कर ली।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *