नया ट्रेक्टर नहीं पूजने को लेकर विवाद: दंपत्ति की जमकर मारपीट , जूते से पिटाई का VIDEO वायरल

करैरा। खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र के टोरियाकलां गांव से आ रही है। जहां ट्रेक्टर नहीं पूजने को लेकर दो आरोपीयों ने पति पत्नि् और उसकी बहू के साथ जमकर मारपीट कर दी। इस मामले का वीडियों भी युवक द्धारा बनाया गया। पुलिस ने इस मामले में पहले तो कार्यवाही नहीं की। परंतु वीडियों सामने आने के बाद पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार रवि प्रकाश पुत्र बलवंत परिहार उम्र 41 साल निवासी ग्राम टोरियाकलां ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 14 दिसंबर की रात 9 बजे गांव का सचिन रावत, माधौ रावत आए और गालियां देते हुए बोले कि तुमने साहबसिंह परिहार से हमारे नए ट्रैक्टर को पूजने के लिए मना क्यों किया।
रवि ने कहा कि साहब सिंह से इस बारे में मेरी कोई बातचीत नहीं हुई है। इसी बात पर माधौ रावत ने लाठी से हमला कर दिया। बचाने आई पत्नी गायत्री, बहू आशा और रिश्तेदार नरेंद्र परिहार निवासी ढकुरई पर पथराव करके घायल कर दिया। गंभीर चोट के चलते गायत्री को करैरा से जिला अस्पताल शिवपुरी रैफर किया है।
मौसेरे भाई को पकड़कर जूते से पीटा, केस वापस लेने के लिए दबाव: रविप्रकाश का कहना है कि मेरे मौसेरे भाई नरेंद्र को माधौ और सचिन ने पकड़ लिया। सचिन ने जूता निकालकर बेहरमी से पीटा। उन लोगों ने ही ज्यादती करते हुए वीडियो बना ली और बाद में वायरल कर दी। मंगलवार को करैरा आया, उधर आरोपियों ने घर आकर गोली चला दी। अब केस वापस लेने के लिए दबाव बना रहे हैं।