रात के अंधेरे में श्योपुर के डकैतों ने किसानों से 5 मोबाईल लूटकर फिरौती मांगी, पुलिस ने चार बदमाश दबौच लिए

शिवपुरी। खबर जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र के कुंवरपुर गांव से आ रही है। जहां बीते 15 दिसबंर की रात्रि में पांच बदमाशों ने किसानों के साथ लूट की बारदात को अंजाम देते हुए उनसे 5 मोबाईल लूट लिए थे। परंतु उस दिन शिवपुरी में मुख्यमंत्री का दौरा था। जिसके चलते पुलिस उसमें उलझी रही और बदमाश बारदात को अंजाम देने के बाद आसानी से निकल गए। यह पुलिस के लिए बडी चुनौती बन गया था। जिसके चलते अब पुलिस ने इस पांच बदमाशों में से चार को हिरासत में लेकर उनके कब्जे से मोबाईल बरामद कर लिए है।

जानकारी के अनुसार 15 दिसंबर की रात को अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने सिरसौद के ग्राम कुवंरपुर में कुछ किसानों के साथ उनके ही खेत पर न केवल मारपीट की बल्कि उनके पास मौजूद नकदी रुपए लूट लिए। इसके बाद बदमाशों ने किसानों के ही मोबाइल से उनके परिजन को फोन लगाकर किसी से एक लाख तो किसी से 50 हजार रुपए फिरौती की मांग की। सुबह इसकी सूचना पुलिस को लगी, लेकिन मुख्यमंत्री के कार्यक्रम होने की वजह से 16 दिसंबर को पुलिस ज्यादा कुछ नहीं कर पाई।

इसके बाद पुलिस ने हर तरफ से अपने सूत्रों पर काम करते हुए इस गंभीर वारदात को अंजाम देने वाले मुलायम उर्फ सड्डे (26)पुत्र लाखन यादव निवासी ग्राम खुर्रका थाना गसवानी जिला श्योपुर, मेघसिह (28)पुत्र लाखन यादव निवासी खुर्रका थाना गसवानी जिला श्योपुर, बनिया उर्फ राजकुमार (20)पुत्र रामसिह बघेल निवासी बुडेरा थाना गसवानी जिला श्योपुर, कल्ला उर्फ रामनरेश (25)पुत्र गब्बर गुर्जर निवासी अमोई थाना पहाडगढ जिला मुरैना को हथियार व लूटे गए 5 मोबाइलों के साथ दबोच लिया।

एक बदमाश दीवान सिंह निवासी गसवानी अभी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। हालांकि पुलिस ने यह घटना 18 दिसंबर की होना बताई है, क्योकि पीड़ित कंचन पुत्र हरविलास रावत निवासी कुवंरपुर ने 18 को ही पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। मामले को ट्रेस करने में थाना प्रभारी विवेक यादव व उनकी टीम का योगदान रहा।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *