DMLT-BMLT की छात्रवृति न मिलने के कारण परेशान होकर जनसुनवाई पहुंचे मेडिकल कॉलेज के STUDENTS

शिवपुरी । शिवपुरी मेडिकल कॉलेज के छात्र छात्रांए ने DMLT-BMLT की छात्रवृत्ति न मिलने के कारण परेशान होकर आज मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचे हैं जहां आवेदन देते हुए कलेक्टर से कहा कि उनकी समस्या का निपटारा जल्द से जल्द किया जावे।
जनसुनवाई में पहुंचे छात्र छात्राओं ने कलेक्टर शिवपुरी अक्षय कुमार सिंह से आवेदन देते हुए कहा कि कॉलेज श्रीमंत राजमाता विजयराजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज शिवपुरी के प्रथम वर्ष के विधार्थीओं को छात्रवृति नही मिली है और जब कि सभी विधार्थीओं के दस्तावेज कॉलेज में जमा है फिर भी समय पर छात्रवृति नहीं मिली है और ना ही छात्रवृति पोर्टल सूचारू रूप से चल पा रहा है जिस कारण सभी विधार्थी फॉर्म भरने में असमर्थ है
इस विषय में छात्र छात्राओं ने बार बार छात्र शाखा को भी सूचित किया है लेकिन वहां से कोई भी संतोषजनक जबाब नहीं दिया गया है जिस कारण सभी विधार्थी छात्रवृति से वंचित हो रहे है मांग करते हुए कहा कि प्रथम वर्ष 2020-2021 व वित्तीय वर्ष 2021-2022 छात्रवृत्ति का पोर्टल खोला जाए एवं मेधावी छात्रवृत्ति हेतु पोर्टल पर कोर्स ऐड किया जाए।