नसबंदी ऑपरेशन FAIL :ऑपरेशन के बाद महिला ने दिया चौथे बच्चे को जन्म,अब मुआवजा राशि के लिए परेशान,कलेक्टर से लगाई गुहार

शिवपुरी । खबर जिले के कोलारस अनुविभग के अंतर्गत आने बाले ग्राम शेरगुडा से है जहाँ करीब 2 साल पहले नसबंदी करा चुकी महिला ने अब एक और बच्चे को जन्म दिया है जिसके चलते अब नसबंदी ऑपरेशन फेल हो गया है विदित हो कि परिवार नियोजन योजना के अंतर्गत नसबंदी कराने के बाद लोगों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से मुआवजा राशि मिलती है लेकिन यहां नसबंदी ऑपरेशन फेल होने के बाद मुआवजे के लिए महिला को दफ्तरों के चक्कर काटना पड रहे है ऐसा ही एक मामला मंगलवार को शिवपुरी कलेक्टर की जनसुनवाई में सामने आया है

बताया गया है कि कोलारस क्षेत्र के शेरगुडा गांव में रहने वाली गुड्डी पत्नी राजू जाटव के 3 बच्चे हैं जिनकी परवरिश ठीक तरीके से हो, इसलिए गुड्डी ने 2021 में ही परिवार नियोजन योजना के तहत जिला अस्पताल में ऑपरेशन कराया था। लेकिन ऑपरेशन के एक साल बाद ही गुड्डी फिर से मां बन गई अब गुड्डी की इच्छा है कि उसे सरकार से मुआवजा मिले, ताकि वह अपने चौथे बच्चे की ठीक से परवरिश कर सकें।

गुड्डी जाटव ने बताया कि नसबंदी फेल होने की जानकारी उसने स्वास्थ्य विभाग को दी और नियम अनुसार मुआवजे की मांग लेकिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जिस कारण वह दफ्तरों के चक्कर काटने को मजबूर है लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है मंगलवार को उसने जिला कलेक्टर की जनसुनवाई पहुंचकर कलेक्टर से मुआवजे की गुहार लगाई है।

जिस पर जनसुनवाई में बैठे अधिकारियों ने उसका आवेदन सीएमएचओ को फॉरवर्ड कर दिया है जिला अस्पताल में पदस्थ परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ रोहित भदकारिया ने बताया कि नसबंदी ऑपरेशन फेल होने की स्थिति में शासन द्वारा मुआवजे का प्रावधान है योजना के तहत 30000 की राशि प्रदान की जाती है लेकिन इसके लिए नसबंदी फेल होने की सूचना 90 दिन के अंदर स्वास्थ्य को दी जानी चाहिए।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *