8 साल का बच्चा कुएं पर तौलिया धौ रहा था, कुए में गिरा मौत

पिछोर। खबर जिले के पिछोर अनुविभाग के मायापुर थाना क्षेत्र के रूपेपुर गांव से आ रही है। जहां बीते रोज एक 8 साल का बच्चा कुएं पर तौलियां धोते समय कुए में जा गिरा। जिससे मासूम की कुए में गिर जाने से मौत हो गई। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार सुमित पुत्र राजेंद्र लोधी उम्र 8 साल निवासी रूपेपुर की सोमवार की शाम 4:30 बजे कुएं में गिरने से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि सुमित दूसरे बच्चे के संग खेल रहा था। तौलिया धोते वक्त कुएं में गिर गया। परिजन दूसरे बच्चे के परिवार वालों को अपने बच्चे की मौत के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।
Advertisement