किराना व्यापारी को डॉलर दिखाए,पूछा यहां कैसी करंसी चलती है और पार कर दिए 15 हजार

कोलारस। खबर जिले के कोलारस अनुविभाग के लुकवासा चौकी क्षेत्र के लुकवासा कस्बे से आ रही है। जहां दो शातिर ठगों ने एक किराना व्यापारी को सम्मोहित कर उसकी दुकान के गल्ले से 15 हजार रूपए पार कर दिए। यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीव्ही में कैद हो गई। इस मामले की शिकायत पीडित दुकानदार ने लुकवासा चौकी में की। जहां पुलिस मामले की जांच मेें जुट गई है।

जानकारी के अनुसार लुकवासा कस्बे में किराना व्यवसायी राहुल गुप्ता और उसका कर्मचारी रविन्द्र कुशवाह बीते रोज अपनी दुकान पर बैठे हुए थे। इसी दौरान उनकी दुकान पर दो युवक आए। दोनों ही युवक देखने में पढ़े लिखे तथा बाहर के लोग लग रहे थे। दोनों ने अंग्रेजी बोलते हुए राहुल से कुछ देने की बात कही।

इस दौरान एक युवक राहुल से बात करता रहा जबकि दूसरा उसके नौकर रविन्द्र से। दोनों ने बातों ही बातों में दुकान मालिक सहित उसके नौकर को सम्मोहित कर लिया। एक एक युवक ने राहुल को डालर देते हुए पेमेंट किया तो राहुल ने उसे कहा कि यहां डॉलर नहीं चलता है। इसके बाद युवक ने उसे सौ रुपए निकाल कर दिया।

राहुल ने अपने 60 रुपये काट कर उसे 40 रुपये वापिस करने के लिए गल्ला खोला तो उक्त युवक उससे जैसा कहता गया राहुल करता गया। इस दौरान युवक ने राहुल के गल्ले में हाथ डालकर नोट उठाए, वापस रखे, पर्स रखा। राहुल सब कुछ मूकदर्शक बना देखता रहा। इसी दौरान युवक पर्स के नीचे करीब 15 हजार रुपये दबा कर अपने साथ ले गया।

वहीं दूसरे युवक ने रविंद्र कुशवाह की जेब में रखे 200 रुपये निकाल लिए। इसके बाद दोनों युवक वापस चले गए। करीब 15 मिनट बाद राहुल और रविन्द्र की तंद्रा टूटी तो उन्हें इस बात का अहसास हुआ कि उनके साथ ठगी करते हुए युवक गल्ले में से पैसा चुराकर ले गए।

राहुल ने दुकान के सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो सीसीटीवी कैमरे में युवक की पूरी करतूत कैद हो गई कि उसने किस तरह से सम्मोहन का यह काला खेल खेला। राहुल ने लुकवासा चौकी अपने साथ हुई ठगी की शिकायत दर्ज कराई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *