पोहरी से गायब युवती म्याना में घूमती मिली,पोहरी पुलिस म्याना रवाना

पोहरी। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां बीते 15 दिन पहले पोहरी से गायब एक युवती अब म्याना में मिली है। इस मामले की सूचना म्याना थाना पुलिस ने पोहरी पुलिस को दी। जहां पुलिस अब युवती को लेने के लिए रवाना हो गई है।
जानकारी के अनुसार बीते 15 दिन पहले एक युवती जिसकी ससुराल सुभाषपुरा में है वह अचानक अपने घर से गायब हो गई। बताया गया है कि युवती मानसिक रूप से विक्षिप्त है। बताया गया है कि युवती म्याना थाना पुलिस को मिली। जिसपर से पुलिस ने जब युवती से पूछा तो उसने अपने पिता का नाम बासू बताया। जिसके चलते पुलिस ने पोहरी थाना पुलिस को इस मामले की सूचना दी। जिसपर पुलिस म्याना के लिए रवाना हो गई।
Advertisement