घर से पैसे लेकर गायब 10 वर्षीय नमन,फोन लगाकर बोला मेरे सब मर गए, सूचना ​देने बाले को मिलेगा 10 हजार का इनाम

शिवपुरी। शहर के फिजीकल थाना क्षेत्र के इंदिरा कॉलोनी से आ रही है। जहां एक 10 साल का युवक घर से अचानक गायब हो गया। इस मामले की सूचना परिजनों ने फिजीकल थाना फिजीकल को दी। जहां पुलिस ने मासूम के नाबलिग होने के चलते अपहरण का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार नमन जाटव पिता लक्ष्मण जाटव उम्र 10 वर्ष निवासी इंदिरा कॉलोनी बीते 16 दिसंबर को अपने घर से खेलने की कहकर निकला था। परंतु वह बापिस नहीं लौटा। नमन के साथ खेलने बाले बच्चों ने बताया कि नमन घर से 6 हजार रूपए लेकर आया था। उसके बाद वह आटो में बैठकर चला गया।

जब पुलिस ने सीसीटीव्ही फुटेज चैक किए तो सामने आया कि वह आॅटों में बैठकर रेलवे स्टेशन पर पहुंचा है। उसने टिकट भी लिया था उसके बाद वह इन्टरसिटी ट्रेन में बैठकर कहीं चला गया। उसके बाद मैंने नमन को उज्जैन रेल्वे स्टेशन के कैमरों को चैक कराया तो उसका कही कुछ भी पता नहीं चला।

परिजनों ने बताया है कि उसके बाद उनके नंबर पर फोन आया। जिसमें नमन ने कहा कि उसके लिए सब मर गए है। बताया गया है कि पार्षद राजू बाथम ने इस मासूम की सूचना देने बाले पर 10 हजार का इनाम घोषित किया है। अगर यह कही दिखे तो इस नंबर पर संपर्क कर सकते है। 8871046594-9993478242

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *