एक तरफ टाईगर बसाने की कबायत: दूसरी और जंगल में मृत मिला तेंदुआ

खनियांधाना। खबर जिले के खनियांधाना थाना क्षेत्र के हिरोडा खेडी गांव के डोंगा से आ रही है। जहां आज एक तेंदुआ मृत अवस्था में मिला है। एक तरफ तो शिवपुरी में टाईगरों को लाने की कबायत चल रही है। परंतु दूसरी और यहां जो तेंदुआ है उन्हें फोरेस्ट विभाग बचा नहीं पा रहा है।

ऐसा ही मामला आज खनियांधाना से प्रकाश में आया है। जहां हिरोडाखेडी गांव के डोंगा कस्बे में तेंदुआ मृत अवस्था में मिला है। इस मामले की सूचना पर फोरेस्ट की टीम मौके पर पहुंची और तेदुएं की लाश को पीएम के लिए भिजवाया।

बताया गया है कि फोरेस्ट की टीम का काम फोरेस्ट को बचाने का है। परंतु पूरी टीम यहां यहां खुलेआम भ्रष्टाचार करके जंगल की कटाने में व्यस्त है। जिसके चलते जिस काम के लिए यहां इन्हें नियुक्ति किया है वह इसे छोडकर अन्य कामों में व्यस्त है। जिसके चलते यहां खुलेआम शिकारी तेंदुओं का शिकार कर रहे है। और संभवत: इसका शिकार किया गया है। फोरेस्ट की टीम मामले की जांच में जुट गई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *