पिछोर में नहीं थम रहा मूर्तियां रखने का चलन:आज फिर रातोंं रात रख दी आवंतिका बाई की मूर्ति

पिछोर। खबर जिले के पिछोर से आ रही है। जहां लगातार एक के बाद इस क्षेत्र में मूर्तियां रखने का चलन जारी है। जिसके चलते हालात यह है कि यहां शाम को जिस चौराहे से आप गुजरेंगे। सुबह उस चौराहे पर कोई एक मूर्ति रखी मिलेगी। यह मूर्तिकांड सामप्रदायिक माहौल को विगाडने के लिए उपद्रवी तत्वों द्धारा किया जा रहा है।

गल पीएचई कार्यालय के बाहर अज्ञात लोगों ने झलकारी बाई कोली की मूर्ति रख दी थी आज सुबह फिर रेडी चौराहे पर अज्ञात लोगों ने वीरांगना आंवतिंका बाई की मूर्ति रख दी। अब यह मूर्ति किसने रखी यह तो जांच का विषय है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *