बालिग होने से डेढ माह पहले अपने BF के साथ फुर्रर्र हो गई नाबालिग GF

कोलारस। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के मुबारिकपुर से आ रही है। जहां एक 17 साल की किशोरी अपने घर से अचानक गायब हो गई। इस मामले की शिकायत आज परिजनों ने पुलिस थाना कोलारस में की। जहां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार बीते 17 दिसबंर को मुबारिकपुर गांव की एक 17 साल 10 माह की एक नाबालिग किशोरी अपने घर से संदिग्ध परिस्थिति में गायब हो गई। बताया गया है कि किशोरी के परिवार के लोग मजदूरी करने गए थे। जब वह लौटकर आए तो किशोरी गायब थी। परिजनों ने बताया है कि वह युवती को लगातार पांच दिन से खोज रहे ​थे। परंतु उसका कही कुछ पता नहीें चला।

उसके बाद उन्होंने गांव में पता किया तो गांव का एक आदिवासी युवक भी उसी दिन से गायब है। परिजनों ने बताया है कि उनकी बेटी को इससे पहले भी इस युवक के साथ देखा गया था। जिसके चलते उन्हें संदेह है कि युवक उनकी बेटी को भगाकर ले गया है। पुलिस ने युवती के नाबालिग होने के चलते आरोपी के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *