PHE कार्यालय की जमींन पर रातों रात रख दी झलकारी बाई की मूर्ति, पिछोर और करैरा में चल रहा है चलन

पिछोर। खबर जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के पिछोर कस्बे से आ रही है। जहां इन दिनों पिछोर और करैरा क्षेत्र में मूर्तियां रखने का चलन चल रहा है। जिसके चलते रातों रात यहां कुछ अज्ञात लोग मुर्तियां स्थापित कर शासकीय जमींन पर कब्जा करने का प्रयास करते है। इसी के चलते आज भी एक मूर्ति की रातों रात स्थापना कर दी गई है।
बताया गया है कि यह मूर्ति पिछोर कब्जे के पीएचई आफिस के पास पीएचई विभाग की जमींन पर रखी गई है। यह मूर्ति बीरांगना झलकारी बाई कोली की बताई जा रही है। यह मूर्ति किसने रखी यह अभी स्पष्ठ नहीं हो सका है। इस मामले में कोई पुलिस के पास भी शिकायत लेकर नहीं पहुंचा है। जिसके चलते पुलिस ने भी इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं की है।
Advertisement