KP यादव ने मंच से स्वीकारा कि शिवपुरी की सिंध जलावर्धन योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ गई है, परंतु जिम्मेदार बच गए

शिवपुरी। आज शिवपुरी दौरे पर आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिवपुरी की पिच पर जमकर बल्लेबाजी की है। आज शिवपुरी में 2 अधिकारीयों को सस्पेंड करते ही पूरे प्रदेश में हल्ला मच गया। इस दौरान केपी यादव ने मंच से स्वीकार किया कि शिवपुरी में सिंध जलावर्धन योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ गई है।
मंच पर आज जब सांसद केपी यादव को उद्वोदन के लिए बुलाया तो उन्होंने मंच पर पहुंचकर भाजपा के विकास की पूरी योजनाएं बताई। उसके बाद उन्होंने भी मंच से शानदार बल्लेबाजी करते हुए कहा कि आजकल मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शानदार फार्म में चल रहे है। में नगर पालिका में जमकर भ्रष्टाचार जारी है। यहां अधिकारी सुन नहीं रहे है। अब मेरी मामा से अपील है कि इनका भी बिकेट चटकाया जाए।
इसके साथ ही उन्होंने मंच से कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी शिवपुरी की प्यासी जनता इस घटिया निर्माण से परेशान है। यहां सिंध जलार्वधन योजना जो शिवपुरी के लिए जीवन दायनी बनने बाली थी वह आज भी भ्रष्टाचार की भेंट चढी है। 15 साल से शिवपुरी की जनता को उम्मीद थी कि यह परियोजना उनकी प्यास बुझाएगी। परंतु जनता आज भी प्यासी है। इस योजना के जिम्मेदारों पर कार्यवाही की जाए। परंतु सीएम ने अपने भाषण में दौरान उनकी इस बात को वह भूल गए परंतु सीएमओं को जरूर उन्होंने मंच से ही विदा कर दिया।