PRESS गैलरी से मुख्यमंत्री के सामने जा पहुंचे OBC महासभा के कार्यकर्ता ,दिखाए काले झंडे, 15 गिरफ्तार, पढिए आरोपीयों ने नाम

शिवपुरी। आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का शिवपुरी दौरा कार्यक्रम में उस समय हडकंप मच गया जब प्रेस गैलरी से ओवीसी महासभा के युवा मंच के करीब जा पहुंचे और उन्होने मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाते हुए जमकर नारेबाजी की। उसके बाद उन्होंने काले झंडे लहराना शुरू कर दिए। यह घटना उस समय घटित हुआ जब सीएम मंच से भाषण दे रहे थे। उन्हें देखकर पुलिस के हाथपैर फूल गए और तत्काल ओवीसी महासभा के 15 युवाओं को गिरफ्तार कर लिया है।

यह प्रदर्शनकारी ओबीसी महासभा के पदाधिकारी थे। जो 27 प्रतिशत आरक्षण के चलते नारेबाजी कर रहे थे। जिसके चलते पुलिस ने 15 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया है कि गिरफ्तार किए लोगों में गोलू उर्फ शिवम लोधी निवासी ग्राम दुल्हई थाना भौंती,आकाश पुत्र ठाकुरदास लोधी निवासी ग्राम मनगुली थाना पिछोर,रानू पुत्र चंद्रभान लोधी निवासी ग्राम पिपरा हाल मेडीकल कॉलेज के पास शिवपुरी,भंवर सिंह पुत्र मोतीलाल धाकड निवासी खिन्नी नाका पुल के पास पोहरी शिवपुरी,मोहन सिंह पुत्र रविन्द्र सिंह धाकड निवासी खरई कोलारस,लोकेन्द्र पुत्र बलवीर धाकड निवासी ग्वालियर वायपास को गिरफ्तार किया है।

इसके साथ अंकित पुत्र हरी सिंह धाकड निवासी नबाब सहाब रोड शिवपुरी, नीलेश पुत्र आशाराम लोधी निवासी ग्राम नांद थाना पिछोर,लोकेन्द्र पुत्र बीरेन्द्र लोधी निवासी नयाखेडा शिवपुरी, आकाश पुत्र फूलसिंह ​लोधी निवासी हाउसिंह बोर्ड निवासी हाउसिंग वोर्ड शिवपुरी,गिर्राज पुत्र जगदीश धाकड निवासी विवेकानंद कॉलो​नी शिवपुरी,दीपक पुत्र भगवती लोधी निवासी सिरसौना शिवपुरी,अरविंद पुत्र हरभजन कुशवाह निवासी कोली मोहल्ला शिवपुरी,हरेन्द्र पुत्र रामू यादव निवासी ऐसवाया थाना बैराड,दीपेश पुत्र रामस्वरूप धाकड निवासी सुभाषपुरा को गिरफ्तार कर लिया है।

इसके साथ ही इनके 10 से 15 अन्य अज्ञात साथियों के खिलाफ भी पुलिस ने धारा 188 347 341 के तहत मामला दर्ज कर आरोपीयों को हिरासत में ले लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *