घर से टमाटर बेचने की कहकर निकले युवक की लाश पेड से लटकी मिली , जुएं का आदि था,कर्जे से परेशान था

पोहरी। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के भटनावर चोकी क्षेत्र के मालवर्वे से आ रही है। जहां अपने घर से शिवपुरी टमाटर बेचने की कहकर निकले युवक की लाश पेड से लटकी मिली है। युवक शराब पीने का आदि था। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार भूरा पुत्र हरीशंकर पाल उम्र 31 साल निवासी मालवर्वे भटनावर अपने घर से शिवपुरी टमाटर बेचने की कहकर निकला था। परंतु रात को लौटकर नहीं आया। उसके बाद आज सुबह युवक की लाश भटनावर में कलारी के पीछे मेहरा बाले रास्ते पर आम के पेड से लटकी मिली है।
बताया गया है कि युवक युवक शराब पीने का आदि था और उसपर कर्जा भी हो गया था। जिसके चलते वह परेशान था। उसने अपने मफलर से आम के पेड पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया गया है कि युवक शादीशुदा था और उसके बच्चे भी थे। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर विवेचना में ले लिया है।