CM शिवराज बोले: चुखरा का कलाकंद,शिवपुरी की गुजिया, प्रेम स्वीट्स की काजू कतली ऐसी है हमारी शिवपुरी

शिवपुरी। आज शिवपुरी दौरे पर आए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शिवपुरी जिले की पूरी स्टडी करके यहां आए थे। आज अपने उदृबोदन में उन्होंने कहा कि शिवपुरी में चुखरा का कलाकंद,सेसई बाले की गुजिया,बालू के समौसे,प्रेम स्वीट्स की काजू कतली और दाल बाटी बडी पूरी दुनिया में फैमस है,ऐसी है हमारी शिवपुरी। उनकी इस बातचीत से ऐसा लग रहा था कि वह शिवपुरी के बारे में स्टडी करके ही यहां आए है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आज शिवपुरी में एक लाख 13 हजार पात्र हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के स्वीकृति-पत्र दिये जा रहे हैं। गाँव-गाँव, वार्ड-वार्ड शिविर लगाए गए और जनता के आवेदन प्राप्त किये गये। अभियान में ग्वालियर संभाग के सभी जिलों में लगभग 7 लाख हितग्राहियों को चिन्हित किया गया है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जन-प्रतिनिधि अधिकारी, कर्मचारी सभी की ड्यूटी है कि वे जनता की बेहतर सेवा करें। अच्छा कार्य करने वालों को मामा गले लगाएगा और कंधे पर बिठा कर घुमायेगा, पर गड़बड़ी वालों को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। मुख्यमंत्री चौहान ने निर्देश दिये कि जिले में उचित मूल्य राशन के वितरण की सही मॉनीटरिंग हो। जो पात्र हितग्राही छूट गये हैं, उनका नाम जोड़ा जाये।

मुख्यमंत्री​ शिवराज सिंह चौहान ने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिये कि एयरपोर्ट से झांसी रोड तक की सड़क जनवरी तक दुरुस्त कर दी जाये। मुख्यमंत्री ने सनकटा डेम के निर्माण की घोषणा की और सभी औपचारिकताएँ पूरी कर निर्माण कार्य चालू करने को कहा। उन्होंने सरकुला एवं कूनो बांध बनाने की भी घोषणा की।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि राज्य आजीविका मिशन के माध्यम से प्रदेश में बहनों की जिंदगी बदलने का अभियान चल रहा है। शिवपुरी जिले में 12 हजार 270 महिला स्व-सहायता समूह हैं, जिनसे एक लाख 40 हजार महिलाएँ जुड़ी हुई हैं। इनमें से 55 हजार बहनों की मासिक आय 10 हजार से अधिक हो गई है। सहरिया समाज की बहनों को एक हजार रूपये प्रति माह पोषण आहार अनुदान दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने अमृत सरोवरों के उत्कृष्ट कार्य के लिये जिला पंचायत सीईओ उमराव सिंह और खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिये खेल अधिकारी के.के. खरे को सम्मानित किया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *