विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी की 4 साल की मेहनत: कूनो पर 6 हजार 600 करोड रूपए की लागत से बनेगा कूनों बांध, 594 गांव होंगे लाभान्वित

शिवपुरी। आज शिवपुरी दौरे पर आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिवपुरी में जमकर बल्लेबाजी करते हुए शिवपुरी शहर के लिए घोषणाओं की जमकर बारिश की है। यहां कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी की मांग पर आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिवपुरी जिले को कूनो बांध की मांग को जल्द पूरा करने की घोषणा मंच से की है।

इस बांध को लेकर कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी बीते 4 साल से प्रयासरत थे। जिसके चलते आज मंच से मुख्यमंत्री जी ने इस योजना को स्वीकृति दी है। इस योजना से मध्यप्रदेश के 594 गांव की 2 लाख 13 हजार हेक्टेयर जमींन सिंचित होगी। साथ ही यह योजना पांच विधानसभाओं के लिए है। जिसमें कोलारस विधानसभा के 194 गांव पोहरी 150 शिवपुरी 85 बमौरी के 65 गांव, श्योपुर की विजयपुर के 100 गांव इस योजना का लाभ लेंगे।

विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने बताया है कि वह इस योजना को लेकर 4 साल से परेशान हो रहे थे। ​इसकी लगभग सभी स्वीकृतियां वह करा चुके है। अब आज मंच से घोषणा हो जाने के बाद इसकी डीपीआर बनकर कै​बिनेट में जाएगी। जहां कैविनेट से मंजूरी मिलने के बाद इस योजना का शुभारंभ होगा।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *