राजे की मांग पर शिवपुरी को मिली यह सौंगात: शिवपुरी थीम रोड सौंदर्यीकरण के लिए मिलेंगे साढे आठ करोड, मिलेगा सनघटा डेम

शिवपुरी। आज शिवपुरी दौरे पर आए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जमकर बल्लेबाजी करते हुए शिवपुरी को कई बडी सौंगात दी है। इसमें शिवपुरी विधायक यशोधरा राजे सिंधिया ने उनके विधानसभा क्षेत्र खोड के पास में सनघटा डेम बनाने की मांग की थी। जिसपर मुख्यमंत्री ने भरे मंच से उनकी इस मांग को पूरा करते हुए इसे जल्द बनाने की घोषणा की है।
इसके साथ ही यशोधरा राजे सिंधिया ने शिवपुरी की थीम रोड को और सुंदर बनाने के लिए मुख्यमंत्री जी से इस थीम रोड के सौंदर्यीकरण के लिए रूपए मंजूर करने की मांग की थी। जिसपर से शिवराज सिंह चौहान ने मंच से पूछा कि आपकी इस सुंदर और रोड थीम रोड के लिए कितने बजट की जरूरत है। तो राजे ने कहा कि 12 करोड। उसके बाद सीएम ने हसते हुए कहा कि अभी तो आप 8 करोड की कह रही थी। अब 12 की बोल रही है। और उन्होंने तत्काल मौके से ही साढे आठ करोड की राशि थीम रोड के सौंदर्यीकरण के लिए देने की घोषणा की।