शिवपुरी में नए साल में यानी अगले माह आएंगे तीन टाईगर: ज्योतिरादित्य सिंधिया

शिवपुरी। आज शिवपुरी दौरे पर आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज शिवपुरी की पिच पर जमकर बल्लेबाजी करते हुए शिवपुरी को कई सौंगात दी। इसी बीच आज शिवपुरी में मंच से बोलते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि वह यहां आने से पहले माधव नेशनल पार्क पहुंचे और वहां जाकर टाईगर प्रोजेक्ट की जानकारी ली। अब इस प्रोजेक्ट का काम अपने आखिरी चरण में है।

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि शिवपुरी में वह अगले माह यानी नए साल में टाईगरों की सौंगात लेकर आएंगे। जिसके चलते कूनों में चीते और शिवपुरी में टाईगर होने के चलते यहां प्रर्यटन में बढाबा मिलेगा।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *