GOOD NEWS :शिवपुरी नगर पालिका अब बनेगी नगर निगम, राजे की मांग पर मुख्यमंत्री ने मंच से की घोषणा

शिवपुरी। आज शिवपुरी दौरे पर आए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिवपुरी की पिच पर जमकर बल्लेबाजी की। मुख्यमंत्री ने शिवपुरी की पिच पर बल्लेबाजी करते हुए दो अधिकारीयों को चटकाया है। इसी बीच शिवपुरी की विधायक और कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने शिवपुरी को नगर निगम बनाने की मांग की।
इस मांग पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंच से ही घोषणा करते हुए कहा कि आज से ही शिवपुरी को नगर निगम बनाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी। साथ ही मुख्यमंत्री ने मंच से कहा कि शिवपुरी के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोडी जाएगी।
Advertisement