शिवपुरी की पिच पर CM शिवराज ने चटकाएं दो विकेट ,CMO और फूड इस्पेक्टर निलंबित

शिवपुरी। आज शिवपुरी दौरे पर आए मध्यप्रदेश के मु​ख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिवपुरी की पिच पर बल्लेबाजी करते हुए दो अधिकारीयों को मंच से चटकाया है। दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। दोनों को कई बार शिकायतें मिली थी।

जानकारी के अनुसार आज सीएम शिवराज सिंह चौहान के मंच से गुना शिवपुरी सांसद डॉ केपी यादव ने बताया कि शिवपुरी नगर पालिका मेें भ्रष्टाचार चरम पर है। और उन्हीं ने मंच से नगर पालिका सीएमओ शैलेष अवस्थी की विदाई की मांग की थी। इसी के चलते शिवराज सिंह चौहान ने पहला विकेट सीएमओं शैलेष अवस्थी का और दूसरा विकेट कोलारस में भ्रष्टाचार कर पिछोर भागे कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी नरेश मांझी का गिराया।

शिवपुरी पहुंचते ही सबसे पहले सीएम माधव नेशनल पार्क गए। यहां उन्होंने टाइगर रिजर्व की तैयारियों का जायजा लिया। शिवपुरी में जनसेवा अभियान के हितग्राहियों को लाभ देने के लिए संभाग स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया था। कार्यक्रम में ग्वालियर संभाग के सभी जिलों के हितग्राही शामिल हुए।

इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज के अलावा केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, गुना-शिवपुरी सांसद लोकसभा सांसद केपी यादव, शिवपुरी के प्रभारी मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह सिसोदिया, शिवपुरी विधायक और केबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया सहित जिले के कई राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त नेता भी शामिल हुए। सीएम के कार्यक्रम को लेकर सभी प्रशासनिक अधिकारी अलर्ट हैं।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *