हमने आपका क्या बिगाड़ा है मामाजी, आपके आने पर हम तो अपनी दुकानें बंद कर कार्यक्रम में आ रहे थे, हमें रातों रात क्यों हटाया जा रहा है

शिवपुरी। आज शहर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का दौरा कार्यक्रम है। मुख्यमंत्री के लगातार विकेट गिराने को लेकर अब अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद हो इसलिए जिस रुट से सीएम का दौरा कार्यक्रम है उस रुट के दुकानदारों को दुकाने बंद रखने आ आदेश दिया गया है। इसके चलते शहर में मुनादी भी कराई है कि सब अपनी अपनी दुकानें बंद रखे।

इस दौरान अस्पताल चौराहे पर फ्रूट के ठेले लगाने बाले मजदूरों का दर्द देखने को मिला। कल इन फ्रूट्स के ठेले लगाने बालो को प्रशासन ने आदेश दिया कि वह 2 दिन के लिए अपनी दुकान बंद रखेंगे। जिसके चलते वह अपनी दुकानें बंद कर अपने घर चले गए।

तभी नगर पालिका की टीम वहां पहुँची ओर रात में ही इनके पूरे गुमटियों को तत्काल हटाने और नही हटाने पर नगर पालिका की गाड़ी में भरकर ले जाने की कहने लगे।

बेचारे कुछ दुकानदार अपने घर पर खाना खा रहे थे वह खाना छोड़कर भागते भागते आए और अपनी दुकानें हटाने लगे। बेचारे दुकानदारों ने अपना दर्द बताते हुए कहा कि वह तो बड़े खुश थे कि इस बहाने 2 दिन की छुट्टी मिल जाएगी ओर वह आदरणीय मामाजी को सुनने जाएंगे पर अब जब मामाजी के आने मात्र ने उन्हें इतना अस्त व्यस्त कर दिया कि अब वह रात भर इसे हटाएंगे तो फिर कल वह मामाजी को सुनने नही जा पाएंगे।

यहां बता दे कि यह दुकानदार जहाँ अपने ठेले लगाए हुए है उससे 3 फ़ीट आगे तक नेताओ ने अपने अपने बैनर लगाया रखे है। इनके ठेले पीछे छुपे हुए है। फिर भी इन्हें जबरन मामा से सामने साफ सुथरा दिखाने के चक्कर मे हटाया जा रहा है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *